पीलीभीत, दिसम्बर 18 -- पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय शैक्षिक बाल क्रीड़ा समारोह का डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। सौ मीटर की दौड़ कराई गई। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर बीएसए रोशनी सिंह , बीईओ शिव शंकर मौर्य, अजय कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे। दो दिवसीय शैक्षिक क्रीड़ा रैली का समापन शुक्रवार को किया जाएगा। सुबह कोहरे के बाद धूप खिलने से शैक्षिक क्रीड़ा रैली मैं रंगत आ गई। दौड़ समेत कई एथलीट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए उत्साह दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...