गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आज (शुक्रवार) से मुरादनगर में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में जिले के युवा दम दिखाएंगे। खेलों का आयोजन मुरादनगर ऑर्डिनेंस फैक्टरी स्थित जेएलएस गर्ल्स इंटर कॉलेज में होगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी शामिल होंगे। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, जूडो, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन और फुटबॉल की सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की विधाओं का आयोजन होगा। विजेताओं को जिला, मंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...