संतकबीरनगर, दिसम्बर 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा-2025 का कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम, खलीलाबाद में समापन हुआ। विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के अंतर्गत आयोजित विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं बैडमिंटन की शेष प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न कराई गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उदय राज तिवारी ने विभिन्न खेल विधाओं में विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, मेडल एवं ट्रैकसूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को बुके एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदय राज तिवारी ने कहा कि खलीलाबाद भूमि सदैव से प्रतिभा, संस्कार औ...