पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पूरनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभविधायक बाबूराम पासवान ने हरी झंडी दिखाकर किया। गुब्बारे उड़ाकर और राष्ट्रगान के साथ विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व और जीवन में अनुशासन की भूमिका समझाई। मंगलवार को सेंट जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खेल स्पर्धा के पहले दिन विभिन्न वर्गों की एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती और जूडो प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सब जूनियर बालिका 100 मीटर में एरिका कौशल प्रथम,जूनियर बालक 100 मीटर में हरीश चंद्र प्रथम,जूनियर बालिका लंबी कूद में अनुरीत कौर प्रथम,सीनियर बालक 1500 मीटर ऋषि कुमार प्रथम,सीनियर बालक 100 मीटर दिलशाद प्रथम,जूनियर बालिका 800 मीटर एरिका कौशल प्रथम,...