शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विधायक खेल स्पर्धा आज से शुरू होगा। इसके लिए युवा खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हॉकी क्लब मैदान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में जिलेभर के खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी युवा पोर्टल पर पंजीकरण कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं, जबकि पहले से पंजीकृत खिलाड़ियों को दोबारा प्रक्रिया पूरी नहीं करनी होगी। 29 नवंबर को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, जूडो और कुश्ती की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। वहीं 30 नवंबर को कबड्डी, फुटबॉल, भारोत्तोलन और बैडमिंटन की स्पर्धाएं आयोजित होंगी। महिला और पुरुष वर्ग में सब-जूनियर,...