कटिहार, मार्च 11 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। बारसोई बाजार में बड़ी दुर्गा स्थान के निकट आयोजित दो दिवसीय रामाश्रम सत्संग मथुरा उपेंद्र बारसोई का वार्षिक सत्संग का समापन सोमवार को हो गया। ज्ञात हो की रामाश्रम सत्संग के आचार्य अररिया निवासी विनोद प्रसाद के नेतृत्व में तीन शाम के का सत्संग संचालित हुआ। जिसमें बारसोई बाजार नगर क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बताते चलें कि कोरोना काल के चलते कुछ वर्षों से सत्संग का आयोजन नहीं हो रहा था। अब पुनः वार्षिक सत्संग का आयोजन प्रारंभ हो गया है। वहीं वयोवृद्ध आचार्य सिद्धेश्वर प्रसाद उर्फ भोला चाचा जी अस्वस्थ होने के कारण धनबाद से इस बार नहीं आ सके उनके अनुपस्थिति में विनोद प्रसाद ने ही तीनों शाम के सत्संग का संचालन किया। रविवार की सुबह एवं रविवार की संध्या बेला को लगभग दो से ढाई घंटे तक की भ...