बरेली, दिसम्बर 12 -- बरेली। आदर्श नगर स्थित आनंद निकेतन सरस्वती विद्या मंदिर में प्रांतीय योजना के तहत दो दिवसीय वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण का शुभारंभ हुआ। पहले दिन छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन, शैक्षिक गतिविधियों और कार्यालय व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। अवकाश के बाद आचार्य परिवार एवं पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों के साथ बैठककर विद्या भारती की योजना के उद्देश्यों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। निरीक्षण दल में राजेश कुमार शर्मा, रामनाथ शामिल रहे। प्रधानाचार्य रामदास प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...