मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 13 -- डीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव हुआ। पहले दिन नर्सरी से 12वीं तक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने खेलो में प्रतिभाग किया। सभी ने अपने-अपने इवेंट में पुरस्कार जीते। पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रधानाचार्य गगन शर्मा आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान जैस्मिन हाउस और लोटस हाउस की टीमों के बीच खेले गए गर्ल्स खो-खो मैच में जैस्मिन हाउस की टीम ने टॉस जीतकर पहले सिटिंग पोजिशन लेते हुए निर्धारित 7 मिनट में अपने प्रतिद्वंदी लोटस हाउस की टीम के 8 खिलाड़ियों को आउट किया। इसमें जैस्मिन हाउस की टीम ने 8-5 से जीत कर उद्घाटन मैच की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद बॉ...