सीतापुर, जनवरी 24 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर दो दिवसीय वंडर बॉक्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें जिले के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में 80 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मदनेश ने एआरपी व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वंडर बॉक्स के टीएलएम की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि यह एआरपी व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों व ईसीसी एजुकेटर को प्रशिक्षण प्रदान करेगी। साथ ही वंडर बॉक्स के प्रयोग के लिए प्रेरित करेगें। उन्होंने बताया कि वंडर बॉक्स प्री प्राइमरी से कक्षा पांच तक के बच्चों के विकास के लिए बेहद उपयोगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...