बांका, अगस्त 19 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध दो दिवसीय बिहुला विषहरी पर्व का समापन सोमवार को हो गया। प्रतिमा विर्सजन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बिहुला भगत की व्याकुलता और करतब को देख श्रद्धालु दंग रह गए। वहीं देर शाम तक मूर्ति विर्सजन का दौर चला। क्षेत्र के धरमपुर, कसबा, मालडा सहित अन्य गांवों में दशकों से बिहुला विषहरी मनाया जाता है। वहीं इसके पूर्व धरमपुर गांव में रविवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक बिहुला विषहरी की लोकगीत प्रस्तुत किया गया। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमने को विवश हो गए। श्रद्धालुओं में भक्ति की बयार बह गई। गांव में भक्ति का माहौल बना रहा। बिहुला विषहरी पर्व का गांव में विशेष महत्व माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...