देवघर, मई 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार शुक्रवार को दूसरे दिन भी जिले के सभी अंचल कार्यालयों में दो दिवसीय मासिक रेवेन्यू कैंप का आयोजन किया गया। दो दिवसीय मासिक रेवेन्यू कैंप के माध्यम से लगान, रसीद, म्युटेशन एवं भूमि से संबंधित मामलों का निराकरण किया जा रहा है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल कार्यालयों में प्रत्येक महीने के 15 व 16 तारीख को रेवेन्यू कैंप का आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...