रांची, अगस्त 13 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिला के मरांगहादा स्वास्थ्य उपकेंद्र में बुधवार को प्रभारी डॉ आलोक बिहारी की अध्यक्षता में दो दिवसीय रिफ्रेशर ई-आईएमएनसीआई (इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ न्यूनेट्स एंड चाइल्डहुड इलनेस) कार्यक्रम का प्रशिक्षण संपन्न किया गया। इस अवसर पर जीरो से 5 वर्ष तक के शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और ई-आईएमएनसीआई एप्लीकेशन द्वारा पंजीकरण और वर्गीकरण करने के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रदाताओं को बताया गया कि एप्लीकेशन के माध्यम से कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया से बचा जा सकता है। इस दौरान टेरे डेस होम्स व डॉक्टर फॉर यु की ओर से डॉ मिनल व प्रखंड समन्वयक प्रहलाद कुमार लाल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर डॉ विजय रजक, बीपीएम सोफिया सीमा बाड़ा व बैम नादिया उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...