गाजीपुर, फरवरी 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक रविवार को शहर स्थित एक होटल में प्रान्तीय कार्यकारिणी अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने की तैयारियों को लेकर भी चर्चा किया। प्रान्तीय महामंत्री मदन मोहन राय ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन छेड़ रखा है। बैंककर्मी एकजुट होकर 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने को तैयार है। बैंको में नई भर्ती बहुत जरूरी हो गयी है। खाली पड़े पद भरे नहीं जा रहे हैं। बैंक कर्मचारी काम के बोझ तले दबा है। बैंको में आउटसोर्सिंग के भर्ती यूनियंस के विरोध के बाबजूद जारी है। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग ...