शामली, अप्रैल 7 -- कर्मण्य सर्वहित संस्था द्वारा शहर के होली चाईल्ड स्पोर्टस एकेडमी में चल रहे दो दिवसीय यूपी स्टेट पैरा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप ा समापन हो गया। इस दौरान विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन के कोर्डिनेटर जबर सिंह खैवाल व संस्था के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव कृष्ण मित्तल ने बताया कि चैंपियनशिप का समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन एमएलसी मोहित बेनिवाल ने शुभारंभ किया। इस दौरान टी-44 100 मीटर रेस में राधिका, रानी, तनिषा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। टी-35 में 100 मीटर में निशा, सुमाया, राधिका प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। टी-46 में बिटटू यादव, नेहा, शालू प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। टी-44 में अबूजर, मोहीन प्रथम, द्वितीय रहे। टी-35 में प्रियांशु, कार्तिक, विष्णु प्रथम, द्वितीय व ...