शामली, अप्रैल 6 -- रविवार को गांव सिंभालका स्थित होली चाईल्ड स्पोर्टस एकेडमी में यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक चौंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जनपदों से पहुंचे दिव्यांग खिलाडियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता खिलाडियों को सोमवार को पुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा, जो नेशनल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेगे। रविवार को कर्मण्य सर्वहित संस्था द्वारा 3वी जूनियर एवं सब-जूनियर उत्तर प्रदेश स्टेट पैरा एथलेटिक चौंपियनशिप का आयोजन गांव सिंभालका स्थित होली चाईल्ड स्पोर्टस एकेडमी में किया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, चेयरमैन अरविन्द संगल ने संयुक्त रूप से किया। कर्मण्य सर्वहित संस्था अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महासचिव कृष्ण मित्तल ने अतिथियों का सम्मान किया और प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न जनपदों ...