गाजीपुर, नवम्बर 6 -- भांवरकोल। कुंडेसर गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय परम्परागत मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। करीब दो सौ वर्षों से प्रसिद्ध यह "चटनियां ददरी मेला" क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बना हुआ है। मेले में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए और मिठाइयों और झूलों का आनंद लिया। बच्चों ने चरखी, कठघोड़ा और टोराटोरा पर खूब मस्ती की। मेले में खोए दो बच्चों को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा। सुरक्षा के लिए मच्छटी चौकी प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल और होमगार्ड जवानों की विशेष तैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...