गंगापार, फरवरी 27 -- महाशिवरात्रि पर्व पर बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत छीड़ी के पहाड़ पर स्थित पथरबंदी महादेव मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय मेला गुरुवार को संपन्न हो गया। मेला में आए शिवभक्तों ने भोले बाबा की पूजा अर्चना कर घर गृहस्थी से संबंधित सामानों की जमकर खरीदारी किया। क्षेत्र से आए किसानों ने बताया कि पथरबंदी का मेला रबी की फसल की कटाई से पहले पड़ता है। इससे इस मेले का क्षेत्र के किसानों के लिए विशेष महत्व है। मेला में कृषि उपकरणों हंसिया, खुरपी, फावड़ा,डलिया आदि की दुकानें दूर दूर से आती है। मेला में आवश्यकता के सामान बाज़ार से सस्ते दामों में उपलब्ध होते हैं। इससे क्षेत्र के किसान जम कर खरीददारी करते हैं। की स्थापना होना सुनिश्चित हुआ है। मेला में चल रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग निर्माण का कार्य विशेष आकर्षण का केंद्र है। बारा प...