दुमका, नवम्बर 24 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका के गंद्रकपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय भागवत कथा हरिनाम संकीर्तन रविवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ सम्पन्न हो गया। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन गांव के रामकृष्ण हेंब्रम, चंडीचरण महन्तो, मधुमेता दे, बबलू महन्तो एवं आराध्य महन्तो के सौजन्य से किया गया। दो दिवसीय आयोजन के दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज की तथा भागवत कथा श्रवण कर आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर हो गया। हरिनाम संकीर्तन की मधुर धुनों ने पूरे ग्राम में भक्ति-भाव का संचार किया। वैष्णव सेवा एवं महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और शांति, सद्भावना व समृद्धि की कामना की। इस धार्मिक आयोजन ने ग्राम सहित पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक एकजुटता और सामाजिक समरसता का ...