पटना, अप्रैल 13 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में सभा को संबोधित करेंगे। दोनों जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वे बैठक भी करेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को देखते हुए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। वे 19 अप्रैल को एससी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जनसभा को बक्सर में संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पटना आ जाएंगे। पटना में 20 अप्रैल को बापू सभागार में पार्टी के सम्मेलन का आयोजन किया गया है। दोनों स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के स्तर पर तैयारियां की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टास्क सौंपा गया है। अप...