मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केशवनगर सदातपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में 36वें दो दिवसीय क्षेत्रीय बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को हुई। मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र कुमार (डीएसओ मुजफ्फरपुर) ने खेल का महत्व बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर होने पर ही हमारा मन स्वस्थ रह सकता है। लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार ने कहा कि खेल मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है। प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा ने भी खेल के महत्व को समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...