सराईकेला, जनवरी 23 -- निशा एफसी बडासाई की टीम बना चैम्पियन -प्रतियोगिता में कोल्हान से 32 फुटबॉल टीमों ने लिया भाग खरसावां,संवाददाता। कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के लुपुंगबेडा फुटबॉल मैदान में सोनाली टुसू मेला संघ की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2026 सह टुसू मेला का समापन हुआ। फाइनल मैच में टुइंडिरी एफसी धीरूपानी को 2-1 से पराजित कर निशा एफसी बडासाई की टीम चैम्पियन बना। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों से परिचय और फुटबॉल में किक मारकर किया। इस प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से 32 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे निशा एफसी बडासाई टीम को 18 हजार, उप विजेता टुइंडिरी एफसी धीरूपानी को 11 हजार, तृतीय स्थान से ...