दुमका, जनवरी 4 -- गोपीकांदर। प्रतिनिधि गोपीकांदर क्षेत्र अंतर्गत मुसना गांव में नव युवक ज्योति क्लब मुसना की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को संपन्न हो गया। इस खेल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य निशा शबनम हांसदा और स्थानीय मुखिया संगीता मुर्मू ने भाग लिए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जियान झरना क्लब जोजो बुटा और भालकी टीम के बीच खेला गया। जिसमें भालकी टीम ने जियान झरना क्लब जोजो बुटा को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। मुख्य अतिथि जीप सदस्य निशा शबनम हांसदा के द्वारा विजेता टीम भालकी को प्रथम पुरस्कार के रूप में 30 हजार रूपया नकद देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम जियान झरना क्लब जोजो बुटा टीम को पंचायत मुखिया संगीता मुर्मू के द्वारा 20 हजार रूपया न...