चक्रधरपुर, दिसम्बर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत के सिकीदिकी गांव में नाइन स्टार क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉाल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, सिलफोड़ी मुखिया मेलानी बोदरा तथा पूर्व मुखिया मंजूश्री तियू उपस्थित हुए। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोलजर एफसी बनाम देवा-22 के बीच खेला गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जहां सोलजर एफसी की टीम विजेता रही। जबकि देवा-22 की टीम उपविजेता रही। वहीं तृतीय विजेता अनमोल फुटबॉल एकेडमी तथा चतुर्थ विजेता एसएस एफसी की टीम रही। मौके पर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने विजेता...