गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- मुरादनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित आईटीएस फिजियोथेरेपी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला का संचालन इटली के विशेषज्ञ प्रोफेसर रोसारियो बेलिया ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. एम थंगराज और निदेशक सुरेंद्र सूद ने संस्थानों की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। प्रोफेसर रोसारियो बेलिया ने कहा कि खेल फिजियोथेरेपी में टेपिंग की उन्नत तकनीकों, उनके वैज्ञानिक आधार तथा उपयोग पर विस्तार के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने कहा कि टेपिंग तकनीक शरीर की मांसपेशियों और जोड़ों को सहारा देने की विशेष विधि है। यह तकनीक खेल के दौरान चोट से बचाव, दर्द में कमी और शरीर के संतुलन को बेहतर बनाने में सहायक होती है। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अर्पित चढ्डा और अर्पित चढ्डा ने सभी का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...