भागलपुर, मई 22 -- मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना में आयोजित किया गया। जिसमें सुल्तानगंज से मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देने के लिए रिसोर्स पर्सन , दरबारी सिंह मध्य विद्यालय केविज्ञान शिक्षक भावानंद सिंह गये हुए है।उन्होने बताया कि सभी जिला के हर प्रखंड से दो शिक्षक मास्टर टेंनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तरीय ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा, प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में जानकारी, सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के रूपरेखा को बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...