चक्रधरपुर, फरवरी 19 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित एस्पायर सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में ट्रेनिंग दे रहे प्रदीप कुमार तथा अन्य सहयोगियों ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को मनोरंजन के तरीके सिखाया। साथ ही अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। प्रशिक्षकों द्वारा सेविका दीदियों को पेपर टियरिंग गतिविधि कराया गया, जो सीधी रूप फाड़ना, गोल गोल फाड़ना, झिकझक फाड़ना आदि को मनोरंजन तरीके से सिखाया गया। बताया गया है इसमें बच्चों की छोटी मांसपेशियों का विकास होगा। स्टोरी टेलिंग(कहानी बोलना) में बच्चों को किस तरह से आकर्षक और मनोरंजक कहानी को सरल तथा अस्पष्ट रूप में सीखते हुए बच्चों का सुनने और बोलने की क्षमता प्राप्त होगी इस पर गतिविधि कराए गए। रंगोमीटरी के माध्यम से बच्चों को आसानी से रंग पह...