लखीसराय, जुलाई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मियों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जियो टैगिंग एवं जियो फेसिंग मोबाइल ऐप के प्रभावी उपयोग को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित करना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी सुमित कुमार ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि जियो टैगिंग की प्रक्रिया में कई बार गड़बड़ियों की शिकायत मिलती रही है। जैसे एक ही योजना के तहत दो बार कार्य कराए जाने या फोटो में हेराफेरी की घटनाएं सामने आई हैं। इस प्रकार की अनियमितताओं पर रोक लगाने के लिए सरकार ने जियो टैगिंग प्रणाली को और अधिक सख्त एवं तकनीकी रू...