मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर। प्रतिबिंब फाउंडेशन की ओर से चल रहे माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का लालगंज विकास खंड सभागार में समापन हुआ। मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार सदर मुकेश कुमार पांडेय, बीडीओ शैलेंद्र सिंह रहे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को माहवारी से जुड़ी सही जानकारी, स्वच्छता आदतों को अपनाने व सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूक करना है। माहवारी के दौरान स्वच्छता का महत्व, सुरक्षित एवं सुलभ सेनेटरी उत्पादों का उपयोग, स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जानकारी दी गई। किशोरियों ने समूहवार चर्चा और प्रस्तुतीकरण किया। कुल 44 किशोरियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि शिवांगी पांडेय, सुशील दुबे, फाउंडेशन के प्रबंधक शैलेष शुक्ला, विजय कुमार, संतोष जायसवाल, शुभ्रा देवी, रेखा देवी, कल्पना यादव और विम...