हाजीपुर, जुलाई 9 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित की गई दो दिवसीय 'खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत आयोजित विद्यालयीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। दूसरे दिन अंडर 14 और 16 में बालक और बालिका वर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो प्रत्तियोगिता आयोजित की गई। वही पहले दिन अंडर14 और अंडर 16 के बालक बालिका वर्ग में 800, 600, 100 एवं 60 मीटर दौड़ के अलावा लांग जम्प, कबड्डी, क्रिकेट बॉल थ्रो, एवं लांग जम्प खेल प्रतिस्पर्धा कराया गया था। सभी खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने जमकर पसीना बहाया। प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित लगभग 1500 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। खेल के दौरान बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा से मुग्ध ...