जामताड़ा, सितम्बर 25 -- दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का समापन नारायणपुर, प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में बुधवार को आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रशिक्षुओं को मौजूद प्रशिक्षक सोहराब अली एवं नरेश सोरेन ने पेशा कानून के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि देश में पहले पेशा कानून वर्ष 1996 में लागू किया गया था। जिसे आने वाले समय में झारखंड में प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। पंचायतों के वार्ड सदस्य आदि को बताया गया कि पेशा कानून के तहत ग्राम सभा को विशेष अधिकार दिए गए हैं। जिसमें ग्राम सभा में लिए जाने वाले निर्णय सर्वमान्य है। जिससे ग्राम स्तर पर कामकाज को सुचारु से संचालित किया जा सके। इसके अलावे प्रशिक्षण में ग्राम सभा एवं मॉडल ग्राम पर चर्चा की गई। मौके पर मंसूर आलम, मनोकी हेंब्रम, मकू ब...