कुशीनगर, फरवरी 23 -- कुशीनगर। थाई मोनास्ट्री के तरफ से कुशीनगर स्थित थाई मंदिर से पवित्र बुद्ध धातु शोभायात्रा रविवार की अपराह्न निकाली जाएगी। इसमें आकर्षक वेशभूषा में थाई कलाकार नृत्य व संगीत के साथ थिरकते हुए चलेंगे। इसके अलावा तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं की ओर से सनातन संस्कृति से जुड़ी झांकियां निकाली जाएंगी। पूरा माहौल ही बुद्ध मय हो जाएगा। इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी थाई क्लिनिक की तरफ से शुरू किया गया। इसमें मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवाएं दी गई। थाई मंदिर के जन संपर्क अधिकारी अंबिकेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी थाई मंदिर से पवित्र बुद्ध धातु शोभायात्रा रविवार को निकाली जाएगी। शोभायात्रा में कुशीनगर स्थित श्रीलंका, जापान, थाईलैंड, वर्...