रांची, नवम्बर 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के छाताटांड़ में कवि बिनंद सिंह देव सेवा संस्थान के तत्वावधान में 23 एवं 24 नवंबर को दो दिवसीय पंचपरगनिया महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगातार दो दिनों तक क्षेत्रीय झूमर गीत समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ में रविवार को ग्राम विकास स्कूल से आयोजन स्थल तक सांस्कृतिक शोभायात्रा से निकाला जाएगा। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय कलाकार शामिल होंगे। आयोजन समिति के संरक्षक राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्रीय कलाकार एवं आम जनों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...