सिमडेगा, अगस्त 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सावन एकादशी के मौके पर तामड़ा में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम बुधवार को हवन पूजन के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का भी समापन किया गया। अखण्ड हरि कीर्तन के समापन के बाद नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समापन के मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। संर्पूण धार्मिक अनुष्ठान पुजारी पंडित विश्वनाथ मिश्र की अगुवाई में संपन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अशोक केशरी, छटकु केशरी, विजय केशरी, राजेन्द्र केशरी,मनोज केशरी, जट्टू सिंह, विकास साहू, सुंदर साव, सुरेश साव, सुभाष साव, सन्दीप केशरी, पिंटू केसरी, दिलीप केसरी, अशोक गुप्ता, पुनीत साव, प्रकाश केशरी, पंकज केशरी, मोहन केशरी आदि ने अहम भु...