साहिबगंज, अप्रैल 10 -- साहिबगंज। शहर के मछुआ सोसाइटी में आगामी 12 एवं 13 अप्रैल को दो दिवसीय दिव्य चेतना सत्संग आयोजित किया जायेगा। पटना के नंद आश्रम की देखरेख में इस सत्संग कार्यक्रम में ध्यान एवं प्रवचन के माध्यम से ज्ञान योग साधना कराया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को दिव्य चेतना सत्संग परिवार की एक बैठक पुरानी साहिबगंज में अवध किशोर यादव के आवास पर हुई। सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस बार शहर के सभी मोहल्ला में सघन प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सत्संग में भागीदार बनाया जाएगा। बैठक में मौजूद स्थानीय उपदेशक प्रभु नाथ यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में गुरु मां के सानिध्य में नंद आश्रम से आचार्य निरंजन कुमार पहुंच रहे हैं। बैठक में नीलम देवी, कश्मीरा आनंद, कंचन देवी, लता देवी, कविता देवी, पम्मी कु...