रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा कि ओर से अग्रसेन भवन में दो दिवसीय दिवाली मेले का उद्धाटन सोमवार को राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने किया। सृजन स्पार्कल मेले में महिला उद्यामियों कि ओर से तैयार किए गए कई प्रकार के गिफ्ट व सजवाटी सामान मिल रहें हैं। दिवाली को ध्यान में रखते हुए मेले में कई प्रकार के सजावटी व डिजाइनर दिए भी मिल रहें हैं। मुख्य अतिथि महुआ माजी ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा कि नई पीढ़ियों का स्वागत किया। साथ ही मेले में आई सभी महिला उद्यमियों को उनके व्यापार व दिवाली की शुभकामनाएं दी । मेले में दिवाली में घरों को अलग लुक देने के लिए रंग बिरंगे मिठाइयों व फूल के डिजाइन वाले कैंडल व पूजा साम्रगी की भी खूब खरीदरी हो रही हैं। रंग-बिरंगी डिजाइनर तोरण व बंदनवार मेले मे...