कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर अनेठा गांव में मंगलवार को दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। पहले दिन गैर जनपदों से आए पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। मेरठ, हमीरपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, कानपुर, झांसी, बनारस आदि जनपदों से पहलवान आए हैं। अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शशिपाल की तरफ से पहलवानों के रुकने व खाने पीने की व्यवस्था की गई है। रेफरी पूर्व प्रधान भैयालाल पटेल व धर्म राज हैं। आयोजक मंडल ने बताया कि फाइनल बुधवार को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...