शामली, नवम्बर 20 -- शहर के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को प्रयोगात्मक तकनीकी शिक्षा के माध्यम से विज्ञान की गहन समझ विकसित कराने का उद्देश्य प्रमुख रहा। स्कूल मैनेजर मीनू संगल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यशाला में हरिद्वार की तकनीकी फाउंडेशन ऑफ इंडिया की सात सदस्यीय इंजीनियरों की टीम इंजीनियर मनीष के नेतृत्व में इंजीनियर आकाश, सूरज, विपिन, प्रीति, भावना, दीपिका और रियाकृने भाग लिया। टीम ने कक्षा 4 के विद्यार्थियों से फोम पीस, कप स्टिक, स्ट्रा, प्लास्टिक बॉल, डबल-साइडेड टेप, वुडन स्टिक और सन पैक की मदद से पृथ्वी और चंद्रमा के घूर्णन व परिक्रमण का वर्किंग मॉडल बनवाया। इस दौरान छात्रों को बताया गया कि पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है, जिससे दिन-रात बनते हैं, जबकि सूर्य के चारों ...