अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, संवाददाता। द अलीगढ़ डॉग वेलफेयर सोसायटी द्वारा ओजोन सिटी में डॉग शो आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 22 और 23 नवंबर को ओजोन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में होगा। इसमें 275 से अधिक डॉग ओनर्स और लगभग 110 से ज्यादा इंटरनेशनल ब्रीड्स के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सोसायटी के सचिव संदीप नक्षत्रा ने बताया कि कैनल क्लब इंडिया के नियम अनुसार ये आयोजन होगा। इसमें देशभर से प्रतिभागी अलीगढ़ में आने के लिए उत्साहित हैं। विभिन्न राज्यों से विशेष और रेयर ब्रीड्स के डॉग्स भी इस शो में शामिल होंगे। ओजोन सिटी के डायरेक्टर सागर मंगला ने बताया कि फुटबॉल ग्राउंड को प्रतियोगिता के मुताबिक तैयार किया जा रहा है। प्रतिभागियों के लिए अलग से व्यवस्था और दर्शकों के लिए बैठने की सुविधा बेहतर तरीके से की जा रही है। आयोजन समिति ने सुरक्षा, पशु-चिकि...