लातेहार, मई 6 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। लातेहार जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। 16 और 17 मई को संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में चैंपियनशिप की शुरूआत होगी। इस चैंपियनशिप में बॉयज एंड गर्ल्स अंडर 14, 16, 18 और 20 साल के एथलीट्स के लिए ओपन प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। इसकी जानकारी देते हुए एलडीएए की सचिव अनुभा खाखा ने बताया कि चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य जिले के युवा एथलीट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और उन्हें राज्य स्तर पर खेलने के लिए तैयार करना है। इस आयोजन से जिले के एथलीट्स को अपनी प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। चैंपियनशिप में अंडर 14, 16, 18 और 20 साल के एथ...