सिद्धार्थ, जून 2 -- सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 व 14 जून को राज्य स्तरीय महिला टेबल टेनिस व महिला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 18 मंडल के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में लगभग 120 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। स्टेडियम में पहली बार राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। जबकि उसी कार्य दिवस में महिला तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजित है। यह जानकारी क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय महिला टेबल टेनिस व तैराकी प्रतियोगिता को लेकर स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंडल को पत्र भेजा गया है। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के एक टीम से छह खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वहीं तैराकी प्रतियोगिता में एक मंडल से 11 तैराक प्रतिभाग करेंगे। क्रीड़ा अधि...