बुलंदशहर, मई 17 -- नगर के खुर्जा रोड स्थित आजाद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कई स्कूलों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले देखे गए। पहले दिन प्रतियोगिता सात विद्यालयों के बीच दो वर्गों में कराई गई। इसमें आजा़द पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। आज इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र और बास्केटबॉल के नेशनल खिलाड़ी पुनीत नागर, स्कूल के चेयरमैन वासिक आजाद व शारिक आजाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व पौधा देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान कुल 14 मुकाबले खेले गए। स्कूल टीमों की प्रतियोगिता का पहला मुकाबला आज़ाद पब्लिक स्क...