रुद्रपुर, मई 11 -- रुद्रपुर। जिला जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंहनगर के तत्वावधान में दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी नानकमत्ता की ओर से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब स्थित दीवान हॉल में दो दिवसीय जू-जित्सु प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिलेभर से 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि जिला जू-जित्सु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जॉनी हिराम तिग्गा, महासचिव ऋषि पाल भारती, शोभा तिग्गा, दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेड़ा और आयोजन सचिव सिहान किशोर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि जॉनी हिराम तिग्गा ने कहा कि निरंतर अभ्यास और समर्पण ही खिलाड़ियों को सफलता की ओर ले जाता है। दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेड़ा ने बताया कि जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उभरने का मंच देने के लिए जू-जित्सु एसोसिएशन लगातार प्रशिक्षण श...