कोडरमा, अक्टूबर 9 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। समर्पण संस्था के द्वारा सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के के तहत सामुदायिक भवन में आयोजित पियर एजुकेटर का दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। इस शिविर में महुआदोहार, चौराही व भोंडो गांव के बालमंच से 35 किशोर किशोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक निलेश यादव, मंगलदेव रजक के द्वारा प्रतिभागियों को संचार कौशल, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, टीम वर्क और डिजिटल सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न खेलों, इंटरएक्टिव गतिविधियों, समूह चर्चाओं, गीतों एवं नाटकों के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना समन्वयक नवीन कुमार ने कई कहानी और उदाहरणों के माध्यम से जीवन के अच्छाईओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यकर्ता मंगलदेव रजक ने किया। इस प्रश...