अररिया, दिसम्बर 4 -- अररिया, संवाददाता बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव बुधवार को स्थानीय टाऊन हॉल में संपन्न हो गया। समापन समारोह के दौरान युवा उत्सव में आयोजित विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागियों को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार और अन्य अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दिया गया। वहीं आयोजन में योगदान देने वाले शिक्षकों और निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मंच का संचालन जवाहर नवोदय विद्यालय के कला शिक्षक शिक्षक राजेश कुमार और युवा शिक्षक आकाश राज ने किया। इस मौके पर अपने संबोधन में कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को मुबारकबाद और शुभकामनाएं दीं। वहीं पहला स्थान या प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों में जग...