समस्तीपुर, नवम्बर 28 -- समस्तीपुर। कर्पूरी सभागार शुक्रवार को कला, संस्कृति और युवा ऊर्जा के रंगों से सराबोर रहा। जिले की युवा प्रतिभाओं का सबसे बड़ा मंच जिला युवा उत्सव 2025 कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ डीएम रोशन कुशवाहा, डीडीसी शैलजा पांडेय, एनडीसी रजनीश कुमार राय एवं जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के दौरान डीएम ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को नई उड़ान देने का काम करते हैं। समस्तीपुर के युवा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं और जिला प्रशासन उन्हें हर संभव मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्...