फरीदाबाद, मई 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला तैराकी संघ की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 29 एवं 30 मई को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल के तरणताल परिसर में आयोजित होगी। इसे लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला तैराकी संघ के महासचिव एके पंडित ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष, महिलाएं, बालक एवं बालिकाएं सभी भाग ले सकते हैं। पुरुष व महिला वर्ग ओपन फॉर ऑल रहेगा, वहीं बालकों और बालिकाओं के लिए आयु के अनुसार पांच श्रेणियों बनाई गई है। बालक व बालिका वर्ग एक में 15-17 वर्ष (2008-2010), वर्ग दो में 12-14 वर्ष (2011-2012), वर्ग तीन में 10-11 वर्ष (2013-2014), वर्ग चार में 8-9 वर्ष (2015-2016) और वर्ग पांच में 2017 या उससे कम आयु वाले प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी...