सहारनपुर, नवम्बर 8 -- ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जिला अंतर विद्यालय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का समापन शनिवार को उत्साहपूर्ण और गरिमामय माहौल में हुआ। प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों की 23 टीमों ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया। अंडर-18, अंडर 16 वर्ग में ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल और अंडर-13 वर्ग में केएलजी ने जीत का परचम लहरया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल लवदीप यादव (कमांडेंट, आर.वी.सी.) ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए और खिलाड़ियों के उत्साह एवं प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करती हैं। अंतिम परिणामों में अंडर-18 वर्ग में ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल ने आशा मॉडर्न स्कूल को 42-22 से, अंडर-16 वर्ग में ब्राउनवुड पब्...