कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जूडो संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय 12वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन आज से मॉडर्न पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में प्रारंभ हो रहा है। यह प्रतियोगिता 6 अगस्त को बालक वर्ग और 7 अगस्त को बालिका वर्ग के लिए आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में कुल 320 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, सेक्रेड हार्ट स्कूल, ग्रिजली पब्लिक स्कूल, आरपीवाई ग्लोबल स्कूल, रामेश्वर वैली स्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों के छात्र शामिल हैं। खिलाड़ियों के लिए रिपोर्टिंग समय प्रातः 8 बजे निर्धारित किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री जी.सी. वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल...