साहिबगंज, फरवरी 2 -- उधवा। प्रखंड के पहाड़गांव स्थित मदरसा अनवारुल उलूम में दो दिवसीय जालसा का समापन शनिवार के रात हो गया।जालसा की अध्यक्षता मौलाना गुलाम मुस्तफा ने किया। जालसा के अंतिम रात मुख्य वक्ता पश्चिम बंगाल नदिया के तय्यब अली ने लोगों के बीच तकरीर पेश किया।इस दौरान उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नमाज़ हर बालिग मुसलमानों के लिए फर्ज है।दिन में पांच वक्त का नमाज़ अदा करना हम सब मुसलमानों पर फर्ज है।साथ में औरतों के लिए पर्दे,पति की खिदमत,नेक अमल करने की बात कुरान व हादिश की रौशनी में दिया।मदरसा के एक छात्र मो.महफूज आलम बाधपिंजरा को कुरान हिफ्ज करने पर दस्तरबंदी दिया। स्थानीय विधायक मो.तजुद्दीन उर्फ एमटी राजा जालसा में उपस्थित हुए और लोगों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूक किया।उन्होंने बताया कि शिक्षा हर व्यक्ति पर फ़र्ज़ ह...