पूर्णिया, फरवरी 18 -- बायसी, एक संवाददाता।डगरूआ प्रखंड स्थित मदरसा जामिया सिद्दिकिया में दो दिवसीय जलसा-ए-दस्तारबंदी सोमवार को संपन्न हुआ। इस दौरान मदरसा के 50 साल पूरा होने का भी जश्न मनाया गया। दो दिवसीय जलसे की शुरुआत शनिवार की कुरआन मजीद की तिलावत से की गई थी। इसमें किशनगंज सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद एवं पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिरकत की। मशहूर उलेमाओं और वक्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद अकीदतमंदों को संबोधित किया। अमीर श्रीअत ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा, समाज सुधार और इस्लामी तहजीब पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। किशनगंज सांसद ने भी कार्यक्रम में बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर आदमी का फर्ज है कि वह अपने बेटे एवं बेटियों को अच्छी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दें ताकि हर व्यक्ति क...